Nagarjuna College of Management Studies

BACHELOR OF COMMERCE

चिक्कमरलि,चिक्कबल्लापुर में स्थित नागार्जुन कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की स्थापना सन्2015 में हुई इस महाविद्यालय का हिन्दी विभा अहिंदी प्रदेश के छात्र छात्राओं को हिन्दी भाषा और साहित्यिक शिक्षा के साथ प्रयोजनमूलक हिंदी के रूप से परिचय कराता है lराष्ट्रीय एकता, सामाजिक न्याय, धर्म निरपेक्षता, सांप्रदायिक सद्भाव और सामाजिक समस्याओं के प्रति वैज्ञानिक दॄष्‍टिकोण से समग्र अध्ययन के लिए पाठ्यक्रम का निर्माण करता है। इसीलिए जन संचार और मल्टी मीडिया के बढ़ते वर्चस्व को ध्यान रखते हुए हिन्दी के व्यवहारिक पक्षसंबंधी अनेक डिग्री पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है।

Vision

हिन्दी भाषा और हिन्दी साहित्य के माध्यम से छात्रों में शिक्षा का महत्व और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों का विकास

Mission

  • भारत की जनसम्पर्क भाषा हिन्दी के अध्ययन से नवीन प्रथाओं का समग्र शिक्षण और मानक शिक्षा को प्रोत्साहित करना और साहित्यिक सृजनात्मक शिक्षा को प्रभावित करना  
  • ात्रों में देश प्रेम और स्वदेश भक्ति निर्माण कर सामाजिक रूप से जिम्मेदार नागरिक बनने में विश्वास पैदा करना। 
  • आधुनिक शिक्षा का उद्देश्य ज्ञान का विस्तार करना, व्यवसायिक शिक्षा को प्रोत्साहन देना | 
  •  हिन्दी भाषा शिक्षण से उपजीविका का अवसर प्राप्त होता हैहिन्दी अनुवादक,बैंक रेल, डाक घर, मीडिया और केन्द्र सरकार के कार्यालयों में नौकरियाँ उपलब्द हैं | 

Sl. 

Name of the faculty 

Qualification 

Designation 

Experience in Yrs 

Specialization 

Articles published in ISSN/ISBN 

Papers presented in conference 

1 

Mr. SATHYANARAYANAPPA 

MA  B.Ed . M.Phil 

Assistant professor 

20 

Hindi